नागपुर।(नामेस)।
जरीपटका पुलिस थाना अंतर्गत रहने वाला एक परिवार सोमवार को अमरावती किसी शादी समारोह में भाग लेने के लिए गया हुआ था. उसी दौरान अज्ञात आरोपियों ने उनके घर में सेंध लगाकर करीब 151000 के कीमती सामान पर हाथ साफ कर लिया. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जरिपटका परिसर के प्लाट नंबर 66, सुषमा बिल्डिंग, ताराचंद तेजवानी के घर किराए से रहने वाले विजय कुमार नंदलाल दुधानी (43) अपनी पत्नी व बच्चे के साथ घर को ताला लगाकर अमरावती में किसी शादी समारोह में शामिल होने के लिए गए हुए थे. उसी दौरान अज्ञात आरोपियों ने उनके घर में सेंध लगाकर लोहे की अलमारी में रखे सोने के आभूषण सहित करीब 151000 के माल पर हाथ साफ कर लिया. फ़रियादी ने इसकी शिकायत पुलिस से की है.