हापुड़ जनपद की तीर्थनगरी गढ़मुक्तेश्वर में 13 वर्षीय दलित किशोरी का अपहरण कर सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है आरोप है की 13 वर्षीय किशोरी जब खेत पर जा रही थी तभी 4 युवको ने किशोरी का अपहरण कर लिया और उसको खींचकर गन्ने के खेत में ले गए और फिर उसके साथ गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया। चारो आरोपी किशोरी को बेहोशी की हालत में खेत में छोड़कर फरार हो गए। मामला सामने आने के बाद पुलिस ने चारो आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। वही पुलिस ने इस मामले में अब तक 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है जिनसे पुलिस पूछताछ कर रही है वही तीर्थनगरी में 13 वर्षीय किशोरी के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म की वारदात से एंटी रोमियो और महिला सुरक्ष की पोल खुल गयी है
दरअसल आपको बता दे की मामला थाना गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र का है जहाँ जानकारी के अनुसार शनिवार को दोपहर को 13 वर्षीय दलित किशोरी गांव के पास ही खेत पर जा रही तभी तभी चार युवको ने किशोरी को खेत पर जाते देख लिया और उसको रास्ते से खींचकर गन्ने के खेत में ले गए जहाँ चारो ने किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया।
13 वर्षीय मासूम चिल्लाती रही और रहम की भींख मांगती रही लेकिन आरोपियों ने किशोरी की एक ना सुनी और सामूहिक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम देते रहे। सामूहिक दुष्कर्म करने के बाद चारो आरोपी मौके से फरार हो गए। बेहोशी की हालत में पीड़िता काफी देर तक जंगल में पड़ी रही और जब पीड़िता की तलाश की गयी और पीड़िता गन्ने के खेत में मिली जिसे देख पीड़िता के भाई के पेरो तले से जमीं खिशक गयी और बेबश भाई पीड़िता को अपनी शर्त में लपेटकर अपने घर लाया। घर आने के बाद पीड़िता ने आपबीती अपने परिजनों लो बताई जिसके बाद परिजन पीड़िता को लेकर पुलिस के पास पहुंच गए और पुलिस से न्याय की गुहार लगाई मामले।
मामला सामने आने के बाद पुलिस ने तत्काल पीड़िता को मेडिकल के लिए भेज दिया और चारो नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज कर चारो आरोपियों की पूरी रात तलाश की। पुलिस द्वारा चलाये गए सर्च ऑपरेशन में पुलिस ने चारो में से तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जिनसे पुलिस पूछताछ कर रही है।