हरियाणा के रेवाड़ी शहर में एक दुकान की बेसमेंट खोदते समय दर्दनाक हादसा हो गया. बेसमेंट से सटे प्लॉट की मिट्टी खिसकने के कारण खुदाई में लगे 4 मजदूर दब गए. इनमें से 3 मजदूरों की मौत हो गई, जबकि चौथे को निकाल लिया गया. मरने वालों में दो महिलाएं भी शामिल हैं. हादसे में जान गंवाने मजदूरों के नाम पप्पू, सुनीता और लक्ष्मी हैं. इन तीनों के साथ मिट्टी में दबे प्रेम नामक मिस्त्री को जिंदा बाहर निकाल लिया गया. उसे तुरंत ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया.