नई दिल्ली। (एजेंसी)।
केंद्र सरकार को अभी 12 जजों की नियुक्ति पर फैसला लेना बाकी है। सुप्रीम कोर्ट के कॉलेजियम ने चार हाईकोर्ट में जजों की नियुक्ति के लिए 12 नामों का प्रस्ताव सरकार के पास भेजा था। हालांकि, अलग-अलग समय पर सरकार ने इन नामों पर पुनर्विचार के लिए कॉलेजियम के पास वापस भेज दिया था। इनमें पांच नाम कोलकाता हाईकोर्ट, तीन जम्मू कश्मीर और दो-दो कर्नाटक और इलाहाबाद हाईकोर्ट के लिए था।
फिर से कॉलेजियम ने इन नामों को भेजा
अलग-अलग हाईकोर्ट की कॉलेजियम ने पिछले दो से चार साल के बीच इन 12 नामों की सिफारिश की थी। सुप्रीम कोर्ट ने भी मंजूरी देते हुए इसे कानून मंत्रालय के पास भेज दिया था। इसके बाद केंद्र सरकार ने इन 12 नामों पर पुनर्विचार के लिए कॉलेजियम को भेजा था। सूत्रों के हवाले से मिली खबर के अनुसार मार्च से सितंबर के बीच सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस की अध्यक्षता वाली तीन सदस्यीय कमेटी ने फिर से इन नामों को दोहराया है। यही कारण है कि अब तक इन नामों पर केंद्र सरकार की तरफ से कोई फैसला नहीं हो पाया है।