हिंगना।
21 अक्टूबर पुलिस शहीद दिन के अवसर पर राज्य रिजर्व पुलिस दल की ओर से शहीद जवानो के निवास स्थान पर जाकर श्रद्धांजली दी गई। इस दौरान अप्पर पुलिस महासंचालक चिरंजीव प्रसाद, राज्य रिजर्व पुलिस गट 4 के समुपदेशक पंकज डहाणे द्वारा पुलिस उपनिरीक्षक एम के राठोड, सुनिल सरोदे, प्रशांत ठाकरे, इकबाल शेख ने वर्ष 1988 में गडचिरोली जिले के भामरागड में नक्सलियों के साथ हुई मुठभेड़ में शहीद हुए गट 4 के पुलिस सिपाही लालबाबू रामलाल सिंह के वैशाली नगर डिंगडोह के निवासस्थान पहुचे। और शहिद लालबाबूजी की प्रतिमा को अभिवादन किया। इस दौरान शहीद की विधवा पत्नी क्रिष्णादेवी और परिवार के सदस्यों ने भी शहिद लालबाबू सिंह को श्रध्दांजली दी।