साकोली।
साकोली के गणेश वार्ड में राकांपा की महिला पदाधिकारियों ने स्वास्थ्य कर्मियों, ऐसे कार्यकर्ताओं और ड्यूटी पर तैनात महिला पुलिस कर्मियों को साड़ी देकर सम्मानित किया। इसमें महिला पुलिस पीआई पी.पी. कुम्भरे, महिला सिपाही सी. भूरे, आशा कार्यकर्ता करुणा हांडे, सुनंदा तेम्भुर्ने, शशिकला सुखदेवे, जसवंत बोरकर, हेमलता उजगांवकर, नीता गहाणे, मंगला बरस्कर, प्रतिमा राउत, साधना बडोले, आशा नंदेश्वर, सतवाशिला बडोले, शालू कांबले, किरण रामटेके, कुंदनी कोटले नागरकर को सरिता ने सम्मानित किया। इस अवसर पर साकोली तालुका राकांपा की महिला अध्यक्ष जया भूरे, ओयाजक शहर की अध्यक्ष लता दुगकर, ज्योति कान्हेकर, सुरेखा शहरे, शीला वासनिक, सुरेखा सखारे और कांता रहांगदाले मौजूद थीं। संचालन लता दुगरकर ने किया।