111 जनता को मिला अपना मोबाईल पुलिस विभाग की बडी कामयाबी

शनिवार को नागपुर पुलिस ओर सायबर शाखा की ओर बिते एक साल से देड साल मे चोरी हुए या गुम हुए मोबाईल घुंडकर उनके मालक को दीए गए

मोबाईल एसी वस्तु है की लोग इस के बैगर नहीं रह पाते आज कल मोबाईल ये महत्वपुर्ण बन गया है ऐसे मे अगर किसी का मोबाईल चोरी हो जाए या गुम हो जाए तो मानो उनकी जिंदगी कुछ समय के लिए थम जाती है ऐसे ही कुछ लोगो नागपुर पुलिस विभाग ओर सायबर विभाग ने उनकी थमी हुई जिंदगी फिर से शुरु कर दी है नागपुर शहर मे बिते एक से देड साल मे चोरी हुए या गुंम हुए कुल 111 मोबाईल उनके उसली मालिक के पास सौप दीया है शनिवार को पुलिस जिम खाना परीसर मे हुए छोटे कार्यक्रम मे सुनिल फुलारे इनके हस्ते 111 नागरीको को फोन दीए गए फोन मिलने पर सभी पुलिस का आभार भी माना पुलिस उपायुक्त सुनिल फुलारे ने कहा की मोबाईल गुम होने की या चोरी होने की शिकायत जनता संबधित पुलिस थाना या सारबर विभाग मे करणा चाहीए आगे उन्होने कहा की अगामी कुछ दीनो आँनलाईन शिकायत सुविधा का शुभारंभ भी किया जाएगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *