कोंढाली।
सभी युवाओं के कंधों पर गांव और देश का भविष्य है। छात्र राष्ट्र का भविष्य है। छात्रों को विशेषतः युवा महाविद्यालयीन छात्र ही देश के भविष्य को सज सवांर सकते हैं। पर कहा जाय तो देश का असली भविष्य युवाओं के कंधों पर है। इन छात्रों तथा युवाओं को सवारने का कार्य महाविद्यालयीन शिक्षाविदों पर है।
इसके लिए आपको शिक्षा, खेल, कला, संस्कृति जैसे क्षेत्रों पर विशेष ध्यान देना होगा। तभी इस विद्या मंदिर में शिक्षा सार्थक होगी। ग्रामीण आंचल के किसान तथा खेतीहर मजदूरों के छात्रों के लिये शिक्षा मिले इसका सपना सजोंने वाले वाले इस क्षेत्र के नेता स्वर्गीय राजेंद्र सिंह व्यास के पुण्य स्मृति के कार्यक्रम के अवसर पर अभिवादन कार्यक्रम के अवसर पर कोंढाली क्षेत्र के सहकारीता नेता बालासाहेब जाधव ने गुरुवार 7 अक्तूबर को सुबह 10 बजे आरबी व्यास कॉलेज में आयोजित छात्रों-अभिभावक एवं शिक्षक बैठक के अवसर पर कहा। इस अवसर पर संत गुलाब बाबा शिक्षण संस्था के अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह व्यास, प्राचार्य हरिदास लड़के, कोंढाली उप सरपंच स्वप्निल सिंह व्यास, संचालीका प्रमिलासिंह चंदेल, दिलीप जाऊलकर, दुर्गा प्रसाद पांडे, अभिजीत चव्हाण, डॉ. राजू अंबाडकर, डॉ. लोमेश्वर घाघरे, डॉ.राजू खराडे, डॉ.गोपीचंद कठाने, डॉ.महेंद्रसिंह राठौर, डाॅ. प्रज्ञा उपाध्याय, प्रो.विजय भोस, विजय सिंह परिहार, महेश गोडबोले, गजानन दरवेकर, रमेश पांडे, प्रेमराज परतेती, विनोद काकड़े और अनिल चव्हाण उपस्थित थे।
कार्यक्रम का संचालन डॉ. गोपीचंद कठाने और धन्यवाद डॉ. लोमेश्वर घागरे ने किया।