नागपुर। (नामेस)।
एक बियर बार में बैठे दोस्तों के साथ विवाद करने से टोकने पर आरोपी ने फ़रियादी के माथे पर कांच के ग्लास से हमला कर जख्मी कर दिया.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार धंतोली पुलिस थाने के येरिकेशन कॉलोनी, वैनगंगा नगर निवासी वैभव प्रकाश बावनकर (19) अपने मित्रों के साथ धंतोली स्थित अजनी चौक, एंकर वन बियर बार एंड रेस्टोरेंट में गया था. पास के ही टेबल पर बैठा फरियादी की पहचान चूना भट्टी निवासी दोस्त आरोपी अक्षय शंकर लोही (25) अपने मित्रों के साथ विवाद कर रहा था. फरियादी ने उसे जब टोका तो उसने तैश में आकर कांच के ग्लास से मारकर जख्मी कर दिया. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड विधान की धारा 324 के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया है और आगे की जांच कर रही है.