10 मिनट में घर लौटने की खबर दी, 5 मिनट बाद ही मिली मौत की सूचना

नागपुर। (नामेस)। स्टार बस की चपेट में आकर जान गंवानेवाले दिनेश शर्मा बेटी के लापता होने से बेहद चिंतित थे. उन्होंने मौत से सामना होने से महज पांच मिनट पहले ही पत्नी को फोन करके 10 मिनट में घर लौटने का बताया था. इसके 5 मिनट बाद ही पत्नी को पति की मौत की खबर मिली. शर्मा परिवार से जुड़े लोग घटना में साजिश की भी आशंका व्यक्त कर रहे हैं. हालांकि इस दिशा में कोई ठोस सबूत नहीं मिल पाया है. ज्ञात हो कि बुधवार की रात सुरेंद्रगढ़ निवासी 47 वर्षीय दिनेश शर्मा की सिविल लाइंस के गोंडवाना क्लब के सामने स्टार बस की चपेट में आकर मौत हो गई थी. इस घटना के बाद शर्मा के परिजन और पड़ोसियों ने साजिश के तहत घटना होने का आरोप लगाते हुए हंगामा मचाया था. इससे तनाव निर्माण हो गया था. बताया जाता है कि शर्मा की बेटी कुछ दिन पहले लापता हुई है. इसके बाद से शर्मा काफी अवसाद में थे. उन्होंने बेटी का पता लगाने के लिए दिन-रात एक कर दिया था. उन्हें आशंका थी कि अराजक तत्वों ने बेटी को योजना के तहत अगवा किया था. वे बेटी के भविष्य को लेकर बेहद चिंतित थे. उन्होंने पुलिस से शिकायत भी की थी. सतत थाने जाकर पुलिस से बेटी को खोजने के लिए मिन्नते करते थे. पुलिस को काफी प्रयास के बावजूद बेटी का पता नहीं चल पा रहा था. इसीलिए परिजन और जानकार साजिश होने की आशंका जता रहे है. उन्होंने प्रकरण की गहराई से जांच करने की मांग की है. बुधवार की रात हादसे से महज पांच मिनट पहले शर्मा ने पत्नी को फोन करके घर लौटने की जानकारी दी थी. शर्मा सुबह से ही यहां-वहां भटक रहे थे. पति के आने का पता चलने पर पत्नी भोजन बनाने में जुट गई. अगले ही पल पति के ही मोबाइल से राहगीर ने फोन करके घटना की सूचना दी. उस वक्त घर में पत्नी के अलावा शर्मा की छोटी बेटी तथा बेटा भी मौजूद था. हादसे की खबर सुनकर मां-बेटी मुर्छित हो गए. पड़ोसियों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया. गहरा आघात होने से बेटी का उपचार आरंभ किया गया. शर्मा पानठेला चलाने के साथ डेली कलेक्शन का काम करते थे. परिवार की आजीविका उनके ही भरोसे थे. इस घटना से पूरा परिवार बिखर गया है. इस घटना से परिसर में तनाव का माहौल बना हुआ है. इसके चलते पुलिस की निगरानी बढ़ाई गई है.  हालांकि पुलिस ने इस मामले में आरोपी स्टार बस के चालक को भी गिरफ्तार किया है और आगे की जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *