1 वर्ष के टाइगर कि मालगाड़ी से कटकर हुई मृत्य

जंगल में पटरी पार कर रहे एक साल के एक टाइगर की मौत मालगाड़ी की चपेट में आने से हो गई . यह हादसा गोंदिया के वन क्षेत्र अंतर्गत हिरडामाली रेलवे स्टेशन के बीच फॉरेस्ट एरिया से गुजरने वाले रेलवे ट्रैक ( कि.मी 1025 / 07-08 ) पर हुआ .

बाघ जंगल में घूमते – घूमते रेलवे ट्रैक तक पहुंच गया था . रेलगाड़ी ग्राम गराड़ा और गोंगले के बीच से होकर गुजर रही थी . यह इलाका नागझिरा वन्यजीव अभ्यारण से सटे बफर जोन में आता है . रेलवे ट्रैक पर बाघ का शव मिलने की जानकारी रेल कर्मचारियों ने स्टेशन मास्टर को दी उन्होंने तुरंत वन विभाग के अधिकारियों को इसकी जानकारी दी सूचना मिलते ही मौके पर वन विभाग के डीएफओ , एसीएफ , वाइल्ड लाइफ अधिकारी और 2 पशु चिकित्सक की टीम मौके पर पहुंची . गोंदिया के आरएफओ साठवने ने बताया कि मृत टाइगर नर है , उसकी उम्र तकरीबन 1 साल है . ट्रैक पर पड़े मृत टाइगर का एक पंजा गायब था , जिसे मौके पर पहुंची वन विभाग टीम ढूंढ रही है .

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *