जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देशों के तहत शराब की अवैध बिक्री तथा निर्माण करने वालों के खिलाफ कार्यवाही के निर्देशों के तहत जारी अवैध शराब बंदी अभियान के तहत
यहां से 12 कि मी दुरी के चंदनपर्डी गांव में 07 जून को शराब की अवैध यातायात तथा बिक्री करने वाले चंदनपार्डी के ही अनाज शंकर पाटील (36) को उसी के घर के सामने खडी कार क्र एम एच 32 वाय-3179 में 180 एम एल कि 109 बोतल शराब किमत 7639 रूपये तथा अवैध शराब यातायात करने वाले वाहन कार क्र एम एच 32-वाय-3179 की अंदाजन किमत 1 लाख 10 हजार कुल 1 लाख 17 हजार, 3600 रूपये का मुद्देमाल थानेदार अजीत कदम, उपनिरिक्षक राम ढगे, ना पो शि नितीन लाटावार, प्रशांत काले नितेश डोकिरमारे, द्वारा जब्त कर आरोपी अनोज पाटील को गिरफ्तार किया गया है।
Sunday, November 24, 2024
Offcanvas menu