नागपुर महानगर पालिका के ७० वे स्थापना दिवस के अवसर पर मंगलवार को डॉ पंजाबराव देशमुख सभागृह, मनपा सिविल लाईन्स में महापौर दयाशंकर तिवारी की उपस्तिथति में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान उन्होंने नागपुर के पहले महापौर बॅरिस्टर शेषराव वानखेडे की प्रतिमा को माल्यार्पण कर अभिवादन किया।
मंगलवार को डॉ पंजाबराव देशमुख सभागृह, मनपा सिविल लाईन्स में नागपुर महानगर पालिका के ७० वे स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिस दौरान महापौर दयाशंकर तिवारी ने नागपुर के पहले महापौर बॅरिस्टर शेषराव वानखेडे की प्रतिमा को माल्यार्पण कर अभिवादन किया। इस दौरान दयाशंकर तिवारी ने मनपा स्थापना दिन की शुभकामनाये दी साथ ही इस दिन से जुडी सम्पूर्ण जानकारी भी साँझा की।
इस दौरान महापौर ने नगरसेवक और मनपा प्रशासन में तालमेल ना रहने की बात को लेकर खेद व्यक्त किया । साथ ही उन्होंने कहा कि नगरसेवक इस की अपेक्षा निगम पार्षद यह शब्द ज्यादा अच्छा लगता है ।
कार्यक्रम के दौरान बात करते हुए महापौर दयाशंकर तिवारी ने मनपा प्रशासन द्वारा ली जाने वाली विविध योजनाओं में से एक योजना के बारे में भी जानकारी साँझा की। साथ ही उन्होंने आश्वासन दिया की मनपा और नगरसेवकों के साथ गाठ से शहर का समग्र विकास किया जायेगा।
इस दौरान उपमहापौर मनीषा धावड़े , सत्तापक्ष नेता अविनाश ठाकरे समेत अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।