कोरोना की दूसरी लहर जिस तरह तबाही मचा रही है इससे एक बात साफ है कि कोरोना टीकाकरण के दायरे को अब बढ़ाने की आवश्यकता है. ऐसे में अबतक 45 वर्ष से अधिक की आयु वाले लोगों को कोरोना की वैक्सीन दी जा रही थी. लेकिन अब १ मई से 18 साल से अधिक की आयु वाले लोगों को भी कोरोना की वैक्सीन मिल सकेगी. देश में फिलहाल कोवैक्सीन और कोविशील्ड के टीके लोगों को लगाए जा रहे हैं. ऐसे में 1 मई से नए नियम लागू होंगे. बता दें कि सरकारी अस्पतालों में वैक्सीन मुफ्त में वहीं निजी अस्पतालों में 250 रुपये का बेचा जा रहा है. इस कड़ी में अगर आपको वैक्सीन चाहिए तो आपको रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया से गुजरना होगा. कोरोना के बढ़ते प्रकोप के बिच जनता जल्द से कोरोना का टिका लगाए इस उद्देश्य से यह निर्णय लिया गया है।
Saturday, November 23, 2024
Offcanvas menu