पारशिवनी शहर मै आज होली का तौहार बडी ही शांती और सादगी से मनाई गई। कही भी किसी अपियॅ धटना होने की जानकारी नही मिली । वही इतवार की श्याम को लोगो ने होली का दहन किया जो हर साल की तरह उल्लास इस साल होली दहन मै नही दिखा । शांती और सादगी से होली का दहन कर होली की शुभकामनाये दी। प्रत्यक्ष नही मिलते हुये वाटसप, इसटाग्राम मोबाईल के जरीये दोसतो शुभकामनाएं दी गई। वही सोमवार की सुबह रग पंचमी होते हुये भी करोना नियमो का पालन करने के आदेश होने से लोगो ने रंगपंचमी भी नही मनाई।
जहा हर साल की तरह रंगपंचमी के दिन विविध रंगों द्रारा एक दुसरे को रंग गुलाल लगकर होली की शुभकामनाये दि जाती थी वह इस साल शहर मै नही दिखी करोना सक्रमन के चलते नागपुर जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में करोणा के मरीज बडी संख्या मै मिलने से प्रशासन ने इस साल होली के पवॅ पर रंगपंचमी नही मनाने का आव्हान किया था । वही नागरिकों से अपिल की थी की रासतो पर ना निकले घर पर ही सादगी से होली का तौहार मनाये । जिस वजह सै लोगों ने आज घरों मै रहकर ही शाती पूवॅक होली मनाई शहर के चौराहे पर वाहनों की आवाजावी नही दिखाई दी। एक्का दुक्का लोग ही रसोपर दिखाई दिये । सभी दुकान बद होने से खरेदारी करने वालो भी नही दिखे ।
पुलिस विभाग की और से शहर मै होली के पावन पवॅ पर किसी भी प्रकार की अप्रिय धटना ना हो इसलिये शहर के चप्पे चप्पे पर पुलिस विभाग की और से नजर रखी गई थी। शहर के सभी चौराहे पर पुलिस तैनात थे। वही हुललड बाजी करने वाले , इस बार नजर नही आये। । शाती और भाईचारे के साथ इस बार होली लोगो ने मनाई।
वही नगर पंचायत मुखयधिकारी अंचॅना वंजारी, तहसीलदार वरुण कुमार सहारे , पोलीस निरिक्षक संतोष वैरागडे , ग्रामीण रुगणालय पारशिवनी अधीक्षक गजानन धूर्व ता। आरोगय अधिकारी प्रशांत वाध, डाॅ।इरफान अहमद, ने लोगो से अपिल करते हुये करोणा महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुये लोगो ने अपने घरों मै ही होली का त्यौहार मनाने तथा करोना नियमो का पालन करने, प्रशासन को सहयोग कर अपनी सुरक्षा के लिये कोविड 19 के उपाय योजना का पालन करने का आव्हान किया। और होली की शुभकामनाएं दी।