कोविड संक्रमण जिस रफ्तार से बढ़ रहा है, उससे कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग में मनपा के पसीने छूटने लगे हैं. वहीं होम आइसोलेशन के मरीज भी खुलेआम घूम रहे हैं. इससे संक्रमण बढ़ रहा है. इसी वजह से अब मनपा ने जिन इलाकों से सर्वाधिक मरीज मिल रहे हैं, उन इलाकों को सील करने का निर्णय लिया है. हॉटस्पॉट को कंटेनमेंट जोन घोषित किया जाएगा. संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए कोविड जांच, कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग, क्वारंटाइन व आइसोलेशन करने की जरूरत है. वर्तमान में लक्ष्मीनगर, हनुमाननगर और मंगलवारी जोन में सर्वाधिक पॉजीटिव रोगी मिले हैं. संबंधित जोन में हॉटस्पॉट एरिया तय कर कंटेनमेंट जोन घोषित कियाजाएगा. मनपा के अतिरिक्त आयुक्त जलज शर्मा ने बताया कि शहर में 27866 एक्टिव रोगी हैं. 23800 होम आइसोलेशन में हैं जबकि 3741 अस्पताल में इलाज करा रहे हैं.
Saturday, November 23, 2024
Offcanvas menu