हैदराबाद में लगी भीषण आग, 11 मजदूर जिंदा जले

 हैदराबाद। (एजेंसी)।  हैदराबाद में दर्दनाक हादसा हो गया. हैदराबाद के भोईगुड़ा स्थित कबाड़ गोदाम में भीषण आग लगने से बिहार के छपरा जिले के 11 मजदूर जिंदा जल गये, जिससे उनकी दर्दनाक मौत हो गई. आग में जिंदा जलने से बिहार के 11 मजदूरों की मौत हो गयी है. मरने वाले 8 मजदूर सारण जिले के है. वहीं, 3 मजदूर कटिहार जिले के है. ये सभी मजदूर हैदराबाद में कबाड़ गोदाम में काम करते थे.

11 शवों को निकाला जा चुका है बाहर
आग से जलकर मरने वाले सभी प्रवासी मजदूरों का 11 शवों को बाहर निकाल लिया गया है. सभी मृतकों के शवों को अस्पताल में ले जाया गया है, जहां पर शवों का पोस्टमार्टम कर आगे की कार्रवाई की जाएगी. इस दौरान पुलिस ने आग पर काबू पा लिया है.

शटर बंद होने की वजह से फंस गए थे मजदूर
पुलिस के अनुसार कबाड़ गोदाम की पहली मंजिल पर 12 मजदूर सो रहे थे. इसी दौरान भूतल पर आग लग गयी. मजदूरों के बाहर निकलने का एकमात्र रास्ता भूतल में कबाड़ की दुकान से ही था, जिसका शटर बंद था. सुबह आठ बजे तक 11 मजदूरों का शव निकाल लिया गया है. वहीं कई मजदूरों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस के अनुसार फायर कंट्रोल रूप को करीब तीन बजे अलर्ट मिला. पुलिस के अनुसार फिरहाल किसी भी शव की पहचान नहीं हो पा रही है. शवों की पहचान करने में पुलिस जुटी हुई है.

बिहार लाए जाएंगे मजदूरों के शव : नीतीश कुमार
हैदराबाद के कबाड़ गोदाम में लगी भीषण आग की चपेट में जान गंवाने वाले बिहार के प्रवासी मजदूरों के शव उनके घर तक मंगाये जाएंगे. बिहार सरकार इसकी कवायद में जुट चुकी है. इसकी जानकारी बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दी. सीएम ने हादसे को दुखद बताते हुए बताया कि उन्होंने अधिकारियों को ये निर्देश दिया है कि मृतकों के शवों को हैदराबाद से बिहार मंगाया जाएगा.

सरकार ने किया मुआवजे का ऐलान
हैदराबाद में गोदाम में लगी आग में झुलसकर जान गंवाने वाले मृतकों के परिजनों को बिहार सरकार पूरी सहायता प्रदान करेगी. नीतीश कुमार ने कहा कि तेलंगाना की सरकार ने मृतकों के परिजनों के लिए पांच-पांच लाख रुपये का एलान कर दिया है. बिहार सरकार भी पीड़ित परिवार को दो-दो लाख रुपये की राशि मुआवजा के रुप में दी जाएगी. सीएम ने कहा कि दुख की इस घड़ी में परिवार के लोगों को राहत देने सरकार प्रयासरत है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *