नई दिल्ली। (एजेंसी)। कर्नाटक में हिजाब पहनकर स्कूल-कॉलेज जाने को लेकर खड़ा हुआ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। सभी राजनीतिक दल इस मुद्दे को हवा देने में लगे हुए हैं। इस बीच एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने हिजाब को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए ओवैसी ने भविष्यवाणी की है कि एक दिन देश की प्रधानमंत्री हिजाब पहनने वाली महिला बनेगी, साथ ही उन्होंने हिजाब पहनकर स्कूल-कॉलेज में जाने का बचाव भी किया। असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, ‘अगर हमारी बेटियां ये फैसला करती हैं कि अब्बा या अम्मी मैं हिजाब पहनना चाहती हूं। अब्बा-अम्मी भी कहेंगे कि बेटा तू पहन हिजाब, हम भी देखेंगे कि तुझे कौन रोकता है। हिजाब पहनेंगे और कॉलेज जाएंगे, डॉक्टर भी बनेंगे, कलेक्टर भी बनेंगे, एसडीएम भी बनेंगे, बिजनेसमैन भी बनेंगे और एक दिन तुम याद रखना, शायद मैं जिÞंदा नहीं रहूंगा, तुम देखना इस देश की बच्ची हिजाब पहनकर प्रधानमंत्री बनेगी।’
साम्प्रदायिकता में बीजेपी की मास्टरी
उधर, उत्तरप्रदेश के चुनाव प्रचार में कानपुर पहुंचे छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने हिजाब विवाद पर भाजपा पर तंज कसते हुए कहा है कि साम्प्रदायिकता में बीजेपी की मास्टरी है। उत्तरप्रदेश चुनाव के दूसरे चरण के दौरान कानपुर में ‘डोर टू डोर’ कैंपेन करने पहुंचे भूपेश बघेल ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा।