हिंगना में पुलिस की जनजागृती और ठोस कार्रवाई

महाराष्ट्र सरकार ने 30 अप्रैल तक सख्त बंद का ऐलान किया है और कर्फ्यू लगा दिया है. जीवनावश्यक वास्तुओ की दुकाने छोडकर सभी दुकाने बंद करने का निर्णय लिया है, जरुरी हो तो ही घरसे बाहर निकले, भीड न करे, बाहर फालतू न घुमे, टीका लगवा, मास्क पहने, बार बार हात धोने का आवाहन, हिंगना पुलिस इंस्पेक्टर सरीन दुर्गे, पुलिस अधिकारी सपना क्षीरसागर और MIDC ट्रैफिक पुलिस अधिकारी देवकुमार मिश्रा के मार्गदर्शन मे सुबह से ही हिंगना मार्गपर नाकाबंदी की गई थी. नागपुर शहर से ग्रामीण क्षेत्रों ओर ग्रामीण से शहर की ओर जानेवाले नागरिकों को कार्य स्थल और पहचान पत्र की जाच कर ही छोडा गया. बिना मास्क के चलना, शारीरिक दूरी का उल्लंघन करना और बिना किसी कारण के सड़क पर चलनवले चालक के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की जा रही है, पुलिस विभाग द्वारा गांवों में जागरूकता पैदा की जा रही है और नागरिकों से घर पर सुरक्षित रहने की अपील की जा रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *