वर्धा जिले के हिंगनघाट शहर के अधिकांश हिस्सों में बढ़ते अतिक्रमण को देखते हुए, शहर के होणे वाले विद्रुपीकरण को रोखण के लिऐ आज से नगर पालिका हिंगणघाट ने आज अतिक्रमण कारवाई कि शूरवात शहर में अतिक्रमण विरोधी अभियान का पहला चरण विठोबा चौक से तुकडोजी पुतले तक शुरु किया गया है ।
इस वक्त पोलीस बदोबस्त व नगपालिका बांधकाम अधिकारीर्यो के उपस्थिती मे गजराज चलाया गया। अतिक्रमण धारकों को उनके अतिक्रमण हटाने के लिए नगर परिषद द्वारा लगभग 15 दिनों की अवधि दी गई थी इसकी पुर्व सुचना लाऊडस्पिकर द्वारा शहर दि गई थी । हालांकि, उनमें से कुछ ने अपना अतिक्रमण हटा लिया था, जबकि कुछ ने अतिक्रमण नहीं हटाया था। तब नगरपरीषद द्वारा गजराज चढाया गया और अतिक्रमन कि जगाहा खूली करणे के काम को शुरवात कि गई नगर परिषद के अतिक्रमन दस्ते प्रमुख अभियंता तळवेकर ने जानकारी देते हुये बताया कि दो फरवरी तक कारवाई चलते रहेगी उसके बाद भी अगर आवश्यकता पडती है आगे समय बडाने बात कि।