वर्धा जीले की हिंगनघाट पंचायत समिती का कामकाज फीलहाल प्रभारी गट वीकास अधीकारी के भरोसे चल रहॉ है। समूद्रपुर के गट वीकास कधीकारी यावले को हिंगनघाट प्रभारी गट वीकास अधीकारी पद भार संभाला है।
गट वीकास अधीकारी अशोक खाडे का तबादला होने के बाद प्रभारी चार्ज मांडेकर को दीयॉ गया था उन्होने छह महीनेतक काफी अछा पंचायत समीती का कामकाज संभाला था लेकीन छह महिने के बाद और चार्ज बदलायॉ गया और स्थाई गटवीकास अधीकारी न आते हूवे भी प्रभारी चार्ज समूद्रपुर के गट वीकास अधीकारी को सोंप दीयॉ है। दो तालूके होने के कारण पूर्ण समय हिंगनघाट पंचायत समीतीयोको नही दे पारये है झस कारण काफी काम रुका हूवा है।
हिंगणघाट तालूकामे 76 ग्रामपंचायत है। सभी कामकाज पंचायत समीती व्दारा ही कीयॉ जाता हैलेकिन स्थाई गट वीकास अधीकारी नही होने के कारण काफी दीक्कतोका सामना ग्रा . प . के कामकाज में आ रहॉ है इस ओर शासन ने ध्यान देकर स्थाई गट वीकास अधीकारी दीयॉ जाये ये मांग उप सभापती अमोल गायकवाड ने की है।