हिंगणघाट स्पंदन वसतीगृह के ३० छात्र कोराना बाधित

नियत्रन में आते आते कोरोना ने फिर उछाल भरते हुए ३० छात्रों को जकड़ लिया है।
स्थानीय स्पंदन वसती गृह के तीन छात्र सर्दी खांसी और बुखार की वजह से उपजिला रुग्णालय में इलाज के लिए लाए गए। उस समय उनकी कोराना जांच की गई। इस जांच में तीनों छात्र कोराना बाधित मिले।

ये पता चलते ही रुग्णालय के एक दल ने वसती गृह में जाकर जांच की, जिसमे ३९ में से ३० छात्र कोराना बाधित मिलने से खलबली मच गई। इतनी बड़ी संख्या में बाधित मिलने से प्रशासन हरकत में आ गया। और पूरे वसती गृह को प्रतिबंधात्मक उपायों से संवारा गया। बाधीत २९ छात्रों को वसती गृह में ही कोरोटाइन कर दिया गया। और एक छात्र जिसे बुखार था उसे सेवाग्राम में दाखिल किया गया। प्रसंग की गंभीरता देखते हुए रुग्णालय का एक दल कल वसती गृह के सभी २५० छात्र तथा २० कर्मचारियों की जांच करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *