कार्यक्रम की सुरवात दिपप्रजोलन और प्रतिमा पुजन करके की गई। मांन्यवरो का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया। इसमें पालकमंत्री नामदार सुनील केदार आमदार समीर कुणावार के हस्ते पट्टे वितरीत किए गए।
इस प्रसंग पर नामदार सुनील केदार ने सरकार के इस उपक्रम से गरिबो को खुद की स्थायी मालमत्ता मिलेंगी। जिसपर वे खुद का घर बाध सकेंगे। हर गंरीब को खुद की स्थायी मालमत्ता होनी चाहिए ये सरकारका मानस होने की बात इस अवसर की। पट्टे वितरण संबंधी नामदार सुनील केदार ने प्रशासन के अधिकारियो को भी मार्गदर्शन किया।
इस धूपकाले में कोई भी गांव बिना पानी के रहना नही चाहिए, इस बाबत भी अधिकारियो को सुचनाये दि। प्रसंग पर तहसिलदार सतिश मासाळ , पंचायत समीती बि डी यो चौधरी , नायब तहसिलदार पवार, पठान, अधिकारी और कर्मचारी तथा लाभार्थी की उपस्थित थी।
Saturday, November 23, 2024
Offcanvas menu