हिंगणघाट शहर के विठोबा चौक से विधायक समीर कुणावार के निवास स्थान की और जाने वाले सड़क पर कल रात को सड़क पर खड़ा ट्रक अचानक जमिन में घूंसा। जिससे एक पल के लिए शहर में भूकंप आने की आशंका व्यक्त की गई। लेकिन सड़क पर खड़ा ट्रक भूंकप के कारण नहीं तो सार्वजनिक बांधकाम विभाग द्वारा किए गए पेव्हर ब्लाक की वजह से जमीन में धंस की बात सामने आई।
संबधीत ठेकेदार ने कामचलाउ तरीके से काम करने से
पार्कीग किए गया खड़ा ट्रक अचानक जमिन में एक से डेढ़ फुट धंस गया। इस हादसे से सावर्जनिक बांधकाम विभाग द्वारा किए काम में कोताही बरतने की पोल खुल गई है। मतदार संघ के विधायक समीर कुणावार के सामने के सड़क पर ये होता है तो इस ठेकेदार ने जगह जगह पर किए काम का हर्ष होगा इसकी कल्पना की जा सकती है।
रोड के बाजू में सार्वजनिक बांधकाम विभाग द्वारा पेव्हर ब्लॉक करने पूर्व उसपर मुरूम खडी डालकर धुमस करके काँक्रीट किया जाना चाहिए था।लेकिन पेवर ब्लॉक लगाते समय इस काम में कोताही बरती गई। इस तरह सड़क पर के खड़े ट्रक का जमीन में धंसने से इस काम के बोगस होने की बात का भंडाफोड़ हुआ। साथ ही सार्वजनिक बांधकाम विभाग के अधिकारियाने भी इस पर कोई ध्यान दिया नही, ये बात भी उजागर हुई है। ठेकेदार ने सीधे मिट्टी की पार्ट पर ही पेवर ब्लॉक डाली, जिस वजह से जमिन में अनेक प्रकार की गिलापन आने से 30 टन वजनी ट्रक का भार वो पेव्हर ब्लाक सहण नही कर सका। और खड़ा ट्रक जमीन में धंस गया। इस प्रकरण में किसी प्रकार की जीवित हानी हुई नही। लेकिन ट्रक का भारी नूकसान हुआ। शहर में इसी प्रकार से कई जगह पेव्हर ब्लाॅक के काम सार्वजनिक बांधकाम विभागा द्वारा किए गए। और इसी तरह के हादसे होने की संभावना जताई जा रही है।
Saturday, November 23, 2024
Offcanvas menu