निसर्गसाथी फाऊंडेशन पिछले कुछ वर्षो से पर्यावरण व प्रकृति संरक्षण के लिऐ काम कर राहा है। निसर्गसाथी फाऊंडेशन ने प्रकृती के चक्र में जानवरों,पक्षियो आदि कि रक्षा करने कि आवश्यकता को देखते हुये तालुका पक्षी और सांप का चुनाव आँनलाईन मतदान करके संबधीत लिंक पे तालुका के लोगो आग्रह पत्रकार परीषद मे किया है।
अभीतक सभी जगहा पें जिला के पक्षी का चुनाव किया है लेकीन सांप का चुनाव पहिली बार और तालुका पक्षी भी पहिली बार चुनाव करके तय किया जानेवाला है। इसके लिऐ 11 फरवरी से 15 फरवरी तक शाम 5 बजे तक अपना मतदान कर सकते है इसमे 6 पक्ष शामील है ठिपक्येका पिगला,कोतवाल, चिमनी, शिक्रा ,कवा ,गायबगला, और पांच साफ अजगर ,धामन,घोडया,तस्कर, कवडया निर्सगसाथी फाउंडेशन प्रविन कडु, डाॅ बालाजी राजुरकर, प्रभाकर कोळसे अनिल कानकाटे ,श्रीमती राजश्री विरुळकर अन्य सदस्योने तालुका पक्षी और साफ का चुनाव करणे कि जनता को अपील कि है।
इसके लिऐ नगरपालीका का हिंगणघाट ,पंचायत समिती हिंगणघाट, कृषि उत्पन बाजार समिती हिंगणघाट,हिंगणघाट वर्धा वन विभाग निसर्गसाथी फाउंडेशन को सहयोग कर रहै है।