लखनऊ. उत्तर प्रदेश में होने वाले चुनाव से पहले केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने यहां अलीगढ़ में चुनावी जनसभा को संबोधित किया. हालांकि इससे पहले उन्होंने मुरादाबाद में भी एक रैली को संबोधित किया है. गुरुवार को अपने भाषण में गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि, सपा और बसपा ने राज्य में 15 साल तक राज किया और उस वक्त राज्य के हालत कैसे थे यह अब सभी को मालूम ही नहीं है. उन्होंने यह भी कहा कि राज्य में हाथी और साइकिल वालों ने सिर्फ भ्रष्टाचार के नोट बोरे में भरने के अलावा कुछ भी नहीं सोचा. इसके साथ ही अमित शाह ने समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि, अखिलेश सरकार में 700 दंगे हुए थे और राज्य में योगी सरकार के दौरान आज दंगाई, यहां आंख उठाने की हिम्मत भी नहीं सकते हैं. वहीं अमित शाह ने तंज कसते हुए कहा कि, ‘निजाम’ का मतलब वैसे शासन होता है. लेकिन इन अखिलेश यादव के लिए इसका मतलब कुछ और है. उन्होंने कहा कि एन का मतलब ‘नसीमुद्दीन’, आई का मतलब इमरान मसूद, झेड, ए का मतलब यहां आजम खान और एम का मतलब मुख्तार अंसारी है. उन्होंनें साथ ही यह कहा कि मैं राज्य की जनता से पूछना चाहते हूं, कि राज्य में आपको अखिलेश का ‘निजाम’ चाहिए या योगी-मोदी का विकास ‘निजाम’?.
Sunday, November 24, 2024
Offcanvas menu