नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को सीमा सुरक्षा बल के 57वें स्थापना दिवस के अवसर पर इस अर्धसैनिक बल के कर्मियों को बधाई दी और देश की सुरक्षा के साथ ही आपदा व संकट की घड़ी में उसके योगदान की सराहना की. बीएसएफ की स्थापना वर्ष 1965 में भारत की सीमाओं की रक्षा और अंतरराष्ट्रीय अपराध को रोकने के लिए की गई थी. यह बल केंद्र सरकार के गृह मंत्रालय के अंतर्गत आता है. पीएम मोदी ने एक ट्वीट में कहा, साहस और पेशेवराना अंदाज के लिए बीएसएफ का व्यापक सम्मान किया जाता है. भारत की सुरक्षा में बीएसएफ का महत्वपूर्ण योगदान है और वह आपदा व संकट की घड़ी में भी कई मानवीय कार्यों में आगे रहता है. वहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ट्विटर पर लिखा, ‘पराक्रम, साहस व समर्पण का उत्कृष्ट उदाहरण है. बीएसएफ के 57वें स्थापना दिवस पर मैं देश की प्रथम रक्षा पंक्ति के सभी बहादुर प्रहरियों और उनके परिजनों को शुभकामनाएं देता हूं. विषम परिस्थितियों में भी मातृभूमि की रक्षा हेतु आपकी वीरता और बलिदान पर पूरे देश को अभिमान है.’
भारत को उनके साहसिक प्रयासों पर गर्व- रक्षा मंत्री
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी ट्विटर पर लिखा, ‘स्थापना दिवस पर सीमा सुरक्षा बल के कर्मियों और उनके परिवारों को बधाई. भारत की सीमाओं की सुरक्षा में बीएसएफ अहम भूमिका निभाती है. इसने कई मौकों पर शानदार साहस का परिचय दिया है और जवानों ने ड्यूटी के दौरान बलिदान दिया है. भारत को उनके साहसिक प्रयासों पर गर्व है.’