ऐलात. हरनाज संधू ने मिस यूनिवर्स का खिताब अपने नाम कर लिया है. मिस यूनिवर्स का ताज भारत की झोली में 21 सालों के बाद आया है. मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में भारत ने दो बार अपनी जगह बनाई है. हरनाज भारत की तीसरी मिस यूनिवर्स हैं. इस प्रतियोगिता में मिस पराग्वे दूसरे नंबर पर रहीं वहीं मिस साउथ अफ्रीका तीसरे स्थान पर रहीं. इससे पहले सुष्मिता सेन ने 1994 और लारा दत्ता ने 2000 में मिस यूनिवर्स का खिताब जीता था. प्रियंका चोपड़ा, करीना कपूर खान, नेहा धूपिया, हिमांशी खुराना समेत कई सेलेब्स ने हरनाज को सोशल मीडिया पर बधाई दी है. सिर्फ बॉलीवुड ही नहीं कई राजनेताओं से लेकर आनंद महिंद्रा तक ने सोशल मीडिया के जरिए हरनाज को मिस यूनिवर्स का खिताब जीतने पर बधाई दी हैं. हरनाज़ संधू ने 2017 में टाइम्स फ्रेश फेस जीता था. इसके बाद उन्होंने मिस इंडिया में हिस्सा लिया था. उन्होंने लीवा मिस दिवा यूनिवर्स 2021 का खिताब जीता है. संधू ने ‘यारा दिया पू बरन’ और ‘बाई जी कुट्टंगे’ सहित कुछ पंजाबी फिल्मों में भी काम किया है. आपको बता दें हरनाज से पहले भारत की दो एक्ट्रेस ये खिताब अपने नाम कर चुकी हैं.
Sunday, November 24, 2024
Offcanvas menu