नई दिल्ली.
कोरोना के खिलाफ अहम लड़ाई में वैक्सीनेशन अभियान के 100 करोड़ डोज पूरे होने के एक दिन बाद राष्ट्र के नाम संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस उपलब्धि की सराहना की. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा यह उपलब्धि भारत के आसपास के आशावाद को भी दर्शाती है. अपने संबोधन की शुरुआत करते हुए पीएम मोदी ने कहा, ‘100 करोड़ वैक्सीन डोज की उपलब्धि सभी 130 करोड़ भारतीयों की है.’प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कोरोना वैक्सीन ने नई सुरक्षा पैदा की है, लेकिन अभी भी सतर्क रहने की जरूरत है. इस दिवाली पर लोगों के मन में सुरक्षा का भाव है. पीएम मोदी ने आगाह करते हुए कहा कि जब तक कोरोना से जंग जारी है तब तक हथियार न डालें और कोरोना नियमों का पूरी तरह से पालन करें. मास्क लगाना न भूलें.मोदी ने अपने संबोधन में पिछले साल ताली-थाली बजाने, दीप जलाने पर विपक्ष के सवालिया निशान का जवाब भी दिया. इसी संदर्भ में पीएम मोदी ने विपक्ष पर भी हमला किया. मोदी ने कहा, ‘हमने महामारी के खिलाफ देश की लड़ाई में जनभागीदारी को अपनी ताकत बनाया. देश ने अपनी एकजुटता को ऊर्जा देने के लिए ताली थाली बजाई, दीये जलाए. तब कुछ लोगों ने कहा था- क्या इससे बीमारी भाग जाएगी?’उन्होंने कहा, ‘जब हम देश की एकजुटता प्रदर्शित कर रहे थे, कोरोना योद्धाओं का उत्साह बढ़ा रहे थे, तब कुछ लोग सवाल उठा रहे थे.’ पीएम ने कहा, ‘लेकिन हम सभी को उसमें देश की एकता दिखी, सामूहिक शक्ति का जागरण दिखा.
‘सबको वैक्सीन-मुफ़्त वैक्सीन’ का अभियान शुरू किया
मोदी ने कहा, ‘हमारे देश ने कोविन प्लेटफॉर्म की जो व्यवस्था बनाई है, वो भी विश्व में आकर्षण का केंद्र है. भारत में बने कोविन प्लेटफॉर्म ने न केवल आम लोगों को सहूलियत दी, बल्कि मेडिकल स्टाफ के काम को भी आसान बनाया है.’ पीएम ने कहा कि भारत ने अपने नागरिकों को 100 करोड़ वैक्सीन डोज लगाई हैं और वो भी बिना पैसा लिए. 100 करोड़ वैक्सीन डोज का एक प्रभाव ये भी होगा कि अब दुनिया भारत को कोरोना से ज्यादा सुरक्षित मानेगी.