नागपुर। तहसील पुलिस थाने के मोमिनपुरा परिसर में स्थित अल करीम गेस्ट हाउस के संचालक जमील अहमद अब्दुल करीम की हत्या में आरोपी सलमान खान समशेर खान (27) ने मंगलवार को तहसील पुलिस थाने के लॉकअप में आत्महत्या का प्रयास किया.
पुलिस ने उसके खिलाफ नया मामला दर्ज किया है. पैसे और व्यवसायिक लेन-देन को लेकर हुए विवाद में गैंगस्टर आबू के भांजे मोहम्मद परवेज सोहेल मोहम्मद हारून, आशीष सोहनलाल बिसेन और सलमान खान ने 25 अक्तूबर की रात गेस्ट हाउस में घुसकर जमील के सिर पर गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस मामले में न्यायालय ने तीनों आरोपियों को पुलिस कस्टडी मंजूर की थी. फरार होते समय आरोपियों ने गेस्ट हाउस में लगे सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर भी चोरी किया था. नंदनवन परिसर में डीवीआर जलाकर तीनों चंद्रपुर फरार हुए थे.
इस घटना के दूसरे दिन पुलिस ने तीनों आरोपियों को चंद्रपुर से गिरफ्तार कर लिया था. मंगलवार की शाम 5.15 बजे के दौरान सलमान ने लॉकअप में लगी टाइल्स तोड़ी. टाइल्स के टुकड़े से अपने सिर पर वार कर आत्महत्या का प्रयास किया. लॉकअप के बाहर पहरा दे रहे कांस्टेबल ने घटना की जानकारी अधिकारियों को दी. तुरंत लॉकअप खोलकर सलमान को बाहर निकाला गया. मेयो अस्पताल में उपचार के बाद उसे छुट्टी मिल गई. पुलिस ने धारा 309 के तहत आत्महत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया है.
हत्या मामले में 2 आरोपी और गिरफ्तार
जमील की हत्या के मामले में पुलिस ने 2 और आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जमील को मारने के लिए परवेज को पिस्तौल की जरूरत थी. उसने मोमिनपुरा के बोरियापुरा में रहने वाले फिरोज हाजी जाबिर खान (40) से 5 दिन पहले ही 25,000 रुपये में पिस्तौल खरीदी थी. फिरोज के खिलाफ हत्या के प्रयास और आर्म्स एक्ट का मामला पहले भी दर्ज हो चुका है.
बुधवार को पुलिस ने परवेज के साले अदनान उर्फ आशू रोशन खान (28) हसनबाग निवासी को भी गिरफ्तार किया. अदनान हत्या के षडयंत्र में शामिल था. परवेज के घर पर हत्या की योजना बनाते समय वह भी उपस्थित था. उसने आरोपियों को भागने में मदद की. फरार होते समय उसने परवेज को 5000 रुपये आॅनलाइन ट्रांस्फर किए थे. जांच में दोनों की भूमिका सामने आई है.
बुधवार को परवेज, सलमान और आशीष की पुलिस हिरासत खत्म हो गई. पुलिस ने पांचों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जहां उन्हें 6 नवंबर तक पुलिस हिरासत में भेजा गया है.
Sunday, November 24, 2024
Offcanvas menu