संक्रामक बीमारियों पर कैसे अंकुश लगे, जब गली मोहल्लों के रास्तों में कीचड़ व जलभराव है। भानेगाव शहर के वार्ड नं. 4 शाम बाबा मंदिर के पास यहां सड़क को बिना लेवलिंग के ही बना दिया गया है। ऐसे में गंदा पानी सड़क के एक साइड में ही ठहर जाता है। ऐसे में जलभराव से बने दलदल में से लोगों का आनाजाना मुश्किल हो रहा है। ग्रामीणों ने सड़क निर्माण कराए जाने की मांग की है। मिली जानकारी अनुसार यहां सड़क को बिना लेवलिंग के ही बना दिया गया है। ऐसे में गंदा पानी सड़क के एक साइड में ही जमा हो जाता है। ढलान व मार्ग की ऊंचाई होने पर पानी रास्ते में एक फुट तक जमा हो जाता है। ग्रामीणों का कहना है, कि यहां 24 घंटे पानी भरा रहता है, जिसके कारण इस क्षेत्र में गंदगी फैल रही हैं, साथ ही पानी भरे होने से मच्छरों की संख्या भी बढ़ रही है। इसके कारण संक्रामित बीमारी फैलने का खतरा बना हुआ है। सड़क किनारे कई लोग कीचड़ में गिरकर जख्मी तक हो चुके हैं। अब पैदल निकलना भी मुश्किल हो गया है। लोगो ने खुद ही पानी की निकासी की व्यवस्था की है। इसके बाद भी ग्राम पंचायत प्रशासन उदासीन बना हुआ है। ग्रामीणों का कहना है, कि ग्राम पंचायत को इस ओर ध्यान देना चाहिये। बरसात के समय सबसे ज्यादा मुसीबत बढ़ जाती है। बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक को गंदे पानी से निकलकर जाना पड़ता है । नतीजा सड़क किनारे भी कीचड़ निर्माण होने से कई लोगों को कीचड़ में गिरने से चोट लगी हैं।
Sunday, November 24, 2024
Offcanvas menu