नागपुर। (नामेस)। मेडिकल चौक में गुरुवार सुबह स्टार बस में अचानक आग लग गई। इस आग में कोई जनहानि नहीं हुई। बस में करीब 45 यात्री बैठे हुए थे। आग के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मनपा की ‘आपली बस’ क्रमांक एमएच 31 एफसी 0413 गुरुवार सुबह करीब 10:00 बजे मेडिकल चौक से क्रीड़ा चौक की ओर जा रही थी। उसी समय मेडिकल चौक से थोड़ी ही दूरी पर मुदलियार इलेक्ट्रॉनिक की दुकान के सामने चलती बस में अचानक आग लग गई। बस से धुआं निकलते ही बस चालक दिवाकर काकड़े ने संयम से काम लेते हुए कंडक्टर गिरिधर की मदद से सभी यात्रियों को बस से बाहर निकाला। देखते ही देखते बस से आग की लपटें निकलने लगी और बस धू-धू कर जलने लगी। इस आग की जानकारी तुरंत अग्निशमन दस्ते को दी गई। अग्निशमन दस्ते ने तुरंत मौके पर पहुंचकर बस में लगी आग को बुझाया। गौरतलब है कि इस गर्मी के दौरान यह दूसरी घटना थी, जब मनपा की किसी बस में इस तरह से आग लगी हो। समय रहते सतर्कता बरतने के कारण कोई जनहानि तो नहीं हुई, परंतु इस तरह बार-बार मनपा की बसों में आग लगने की घटनाओं के चलते यात्रियों के लिए इन बसों में यात्रा करना चिंता का विषय बन गया है। नागपुर में तापमान फिलहाल 42 डिग्री सेल्सियस है। मौसम विभाग ने तीन दिन तक लू चलने की चेतावनी दी थी। इसी से अंदेशा लगाया जा रहा है कि आग लगने की वजह बढ़ता तापमान भी हो सकता है।
Saturday, November 23, 2024
Offcanvas menu