स्क्रैप व्यवसायी को लगाया साढ़े 9 लाख का चूना

नागपुर। (नामेस)।

सरकारी स्क्रैप का माल खरीदी करने का आर्डर मिलने का झांसा देकर एक आरोपी ने फरियादी को 9.50 लाख रुपए का चूना लगाया जाने का मामला एमआईडीसी पुलिस थाना अंतर्गत सामने आया है. फरियादी ने इसकी शिकायत पुलिस से की है। पुलिस मामले में आगे की जांच कर रही है पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार फरियादी मुस्तफा हसनराज खान (33) प्लॉट नंबर 233, कृष्णा लैंड मार्क, वानाडोंगरी निवासी का एमआईडीसी परिसर के गजानन नगर इलेक्ट्रिक जोन में ए. के. एंटरप्राइजेज नाम से आॅफिस है. वे स्क्रैप के माल की खरीदी करते हैं। आरोपी रोशन भैसारे (45) जरीपटका निवासी 20 फरवरी 2021 को फरियादी के आॅफिस में आया और एन.ए.डी.टी. आॅफिस में जान पहचान की बात कर गवर्नमेंट स्क्रैप माल की खरीदी करने का सरकारी आर्डर मिलने का झांसा देकर फरियादी के बैंक खाते से 11,50,000 रुपए डालने के लिए कहा।
पैसे डालने के बावजूद फरियादी को कोई भी माल नहीं मिला। इसके बाद फरियादी ने अपने पैसे वापस मांगे तो फरियादी ने उसे 2,00,000 वापस भी किए। परंतु बाकी बचे साढ़े 9 लाख रुपये वापस करने में आरोपी ने आनाकानी की, जिसके बाद इसकी शिकायत फरियादी ने पुलिस की। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड विधान की धारा 420, 406 के तहत मामला दर्ज किया है और आगे की जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *