स्कूलों को आज से ही दिवाली की छुट्टियां!

-स्कूलों और शिक्षक नेताओं ने विरोध जताया
-पहले एक से 13 नवंबर तक होने वालीं थी छुट्टियां

 नागपुर। (नामेस)। राज्य सरकार के शिक्षा उपसचिव राजेंद्र पवार ने बुधवार को एक परिपपत्रक जारी कर स्कूलों को 28 अक्तूबर से दिवाली की छुट्टियों की घोषणा की है. इस आदेश के अनुसार 28 अक्तूबर से 10 नवंबर तक स्कूलों को दिवाली की छुट्टियां रहेंगी. 11 नवंबर से पूर्ववत स्कूल शुरू हो जाएंगे. शिक्षा उपसचिव द्वारा प्राप्त पत्र ऐन समय पर मिलने से शिक्षा विभाग में भ्रम की स्थिति निर्माण हो गई है.इसके पूर्व शिक्षाधिकारी ने विविध शिक्षक संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ विचार-सभा लेकर साल भर की छुट्टियों का नियोजन किया था. इसके अनुसार दिवाली की छुट्टियां 1 से 13 नवंबर तक निर्धारित की गईं थी. इसके अनुसार सभी शालाओं के कामकाज का नियोजन किया गया. कुछ शालाओं में परीक्षा चल रही हैं, तो अन्य शालाओं में पालक-सभा का आयोजन किया गया है.कुछ शालाओं में शिक्षक कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. ऐसी स्थिति में महाराष्ट्र सरकार के शिक्षा विभाग के उपसचिव राजेंद्र पवार ने ऐन समय पर परिपत्रक निकालकर मनमानी का परिचय दिया है. महाराष्ट्र राज्य शिक्षक परिषद ने इस निर्णय की तीव्र भर्त्सना की है. इस तरह की मनमानी कर शालेय व्यवस्था को अड़चन में न डालने का आग्रह महाराष्ट्र राज्य शिक्षक परिषद नागपुर विभाग के कार्यवाह योगेश बन, कोषाध्यक्ष नरेश कामडे, सुधीर वारकर, सुभाष गोतमारे, सुधीर अनवाणे, राजेंद्र पटले, दिलीप बमनोटे, सैयद सलीम, प्रमोद बोढे, पुरुषोत्तम कावटे, दादा झंझाड़, सचिन गिरी, हरीश केवाटे, मनीषा कोलारकर, अशोक हजारे, सोपान घुले, सुनील पाटिल, जुगलकिशोर बोरकर, दीपक रेवातकर, अनिल डहाके आदि शिक्षक कार्यकर्ताओं ने किया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *