सोमवार की रात 8 बजे से महाराष्ट्र सहित नागपुर में भी कड़े प्रतिबंध लागू किए गए हैं. लेकिन अत्यावश्यक सेवा व जीवनावश्यक वस्तुओ की दुकानों को छोड़कर सभी दुकानें बंद रहने की जानकारी मनपा आयुक्त ने दी.
वहीं दूसरी ओर पालक मंत्री नितिन राऊत ने सुबह 7 बजे सभी शुरू रहने का दावा किया है. पालक मंत्री के इस दावे के चलते व्यापारियों सहित सामान्य जनता में भी असमंजस बढ़ गया है. सोमवार को पूरे दिन कड़े प्रतिबंध होने संबंधी अनेक चर्चाएं चलती रहीं.
इस बीच पालक मंत्री ने मीडिया से बात करते हुए सुबह 7 बजे से दुकानें खुलने की जानकारी दी. इसके साथ ही सप्ताह भर रात 8 बजे से सुबह 7 बजे तक कड़े प्रतिबंध की घोषणा मुख्यमंत्री द्वारा करने की बात कही है,
उन्होंने कहा कि यह लॉकडाउन नहीं है, लेकिन कड़क प्रतिबंध लगाए हैं, इस आदेश को लेकर किसी तरह का असमंजस नहीं है. उन्होंने बताया कि सुबह 7 से रात 8 बजे तक दुकानें खुलेगी. यह प्रशासन की नियमावली में स्पष्ट लिखा है. इन वक्तव्यों से नागरिकों में असमंजस पैदा हो गया.