साइबर ठगों ने सेना के एक सेवानिवृत्त अधिकारी को 6 लाख रुपये का चूना लगा दिया. कोराडी पुलिस ने ग्रीन लेवरेज अपार्टमेंट, कोराडी रोड निवासी रमेश केश्वव बोरटकर (73) की शिकायत पर मामला दर्ज किया है।
बोरटकर सेना से निवृत्त हैं और कुछ वर्षों तक उन्होंने रायपुर की एसबीआई बैंक में भी काम किया है। फिलहाल वे अपने परिवार के साथ नागपुर में रहते हैं। उन्हें आर्मी के फिक्स्ड मेडिकल एलाउंस की जानकारी लेनी थी। इसके लिए उन्होंने सोमवार को गूगल पर इलाहाबाद पीसीडीए का नंबर सर्च किया। गूगल पर मिले नंबर 8102029010 पर कॉल किया। हालांकि प्रतिसाद नहीं मिलने पर फोन काट दिया। कुछ समय बाद उसी नंबर से उन्हें कॉल आया। फोन करने वाले ने खुद को आर्मी का कर्मचारी बताकर परेशानी पूछी।
बोरटकर ने उन्हें मेडिकल एलाउंस के बारे में पूछा. आरोपी ने उनके नंबर पर एक लिंक भेजी, जिसमें सेना का आईडी नंबर, आधार कार्ड और फोटो आदि जानकारी मांगी गई। आरोपी ने बताया कि कुछ देर में दो ओटीपी आएंगे, जो उन्हें बताने होंगे। आरोपी के कहे अनुसार बोरटकर ने तब भेजे गए लिंक में सारी जानकारी डाल दी और उसे ओटीपी भी बता दिया। इसके तुरंत बाद साइबर अपराधियों ने उनके खाते से 6 लाख रुपये उड़ा लिये।
कुछ ही देर में उन्हें एसबीआई बैंक से फोन आया और बड़ी रकम ट्रांसफर करने के बारे में पूछा गया। इनकार करने पर ट्रांजैक्शन होल्ड पर रखने की सलाह दी गई। इस घटना के बाद उनके मोबाइल पर खाते से रकम डेबिट होने के 3 मैसेज अपने आप गायब हो गए। उन्होंने बैंक और पुलिस को घटना की जानकारी दी। पुलिस ने धोखाधड़ी और आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है और आगे की जांच कर रही है।
Saturday, November 23, 2024
Offcanvas menu