मौके पर मौजूद लोगों ने काफी शोर मचाया, लेकिन दोनों भाइयों को बचाया नहीं जा सका. इस घटना से उमरेड में गमगीन माल है, प्राप्त जानकारी के अनुसार, भंडारा जिले के पवनी तहसील स्थित गोसीखुर्द डैम देखने हेतु अगस्त को उमरेड शहर के मोहपा रोड, रेवतकर लेआउट निवासी मंगेश मधुकर जूनघरे (35) तथा छोटा भाई विनोद जूनघरे (31) और उनके किरायेदार तथा अन्य एक मित्र के साथ दो बाइक से दोपहर करीब 1 बजे के दौरान घर से निकले लेकिन गोसीखुर्द डैम पर पुलिस का तगड़ा बंदोबस्त तथा डैम की ओर जाने का मार्ग बंद था. पुलिस द्वारा मार्ग बंद होने के कारण जूनघरे बंधु एवं उनके मित्र उमरेड वापस लौटने का मन बना लिया था. लेकिन गोसीखुर्द के किनारे पावर हाउस की ओर उत्साही युवाओं की भीड़ देख कर जूनघरे बंधु अपने मित्रों के साथ वापस गोसीखुर्द के किनारे स्थित पावर हाउस चले गये. विनोद जूनघरे मोबाइल से सेल्फी निकालने पावर हाउस के किनारे गया. इस दौरान उसका पैर फिसल गया. भाई को बचाने मंगेश भी पानी में कूदा, लेकिन दोनों ही बचने में असफल रहे. यह घटना दोपहर करीब 4.30 बजे के दरम्यान घटी.पवनी पुलिस और गोसीखुर्द डैम पर तैनात अधिकारीयों को जैसे ही घटना का पता चला वे तुरंत मौके पर पहुंचे. देर शाम तक शवों को ढूंढने का अभियान चलाया. लेकिन सफलता नहीं मिली दूसरे दिन सोमवार को स्थानीय गोताखोरों की सहायता से दोबारा प्रयास किया तो सुबह करीब 8.30 बजे के दौरान मंगेश का शव मिला. इसके बाद दोपहर 2 बजे तक 200 मीटर के अंतर पर दूसरा शव भी मिल गया.
Sunday, November 24, 2024
Offcanvas menu