नागपुर। (नामेस)।
एक सायबर ठग ने सेना का कर्नल बनकर फिजीयोथैरेपी क्लिनिक की संचालक से 1.80 लाख की ठगी की है.
मनीषा मोटघरे का रेशिमबाग में फिजीयोथैरेपी एंड रियल ब्यूटिशियन सेंटर है. 27 सितंबर को मनीषा को कथित सतीश कुमार नामक व्यक्ति ने फोन किया. उसने खुद को सेना में कर्नल बताया. उसने मनीषा को जवानों का टेस्ट कराए जाने के बारे में जानकारी दी. मनीषा ने उसे 60 हजार रुपए का खर्च बताया.
कथित सतीश कुमार ने मनीषा से पेटीएम अकाउनट नंबर मांगते हुए एडवांस पेमेंट करने का झांसा दिया. मनीषा के पास पेटीएम खाता नहीं था. सतीश कुमार ने लिंक भेजते हुए पेटीएम डाउनलोड करने को कहा. मनीषा ने वैसा ही किया. उसने लिंक डाउनलोड करके अपने बैंक खाते की जानकारी दर्ज की. उसने सतीश कुमार के बताए अनुसार तीन मर्तबा 60 हजार रुपए दर्ज किए, जिसके बाद मनीषा को उसके खाते से 1.80 लाख रुपए उड़ाए जाने का पता चला.
उसने सक्करदरा थाने में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने धोखाधड़ी तथा आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है.
Sunday, November 24, 2024
Offcanvas menu