नागपुर।(नामेस)। सीताबर्डी पुलिस की टीम ने पेट्रोलिंग के दौरान संदिग्ध अवस्था में दुपहिया से जाते जब 2 युवकों को रुकवाकर जब चेक किया तो उनके पास मिली गाड़ी चोरी की निकली. जिसे 3 दिन पहले ही आरोपियों ने सीताबर्डी के बिग बाजार के सामने से चुराया था. खास बात ये दोनों आरोपी एक निजी सिक्योरिटी सर्विस में सुरक्षा रक्षक के रूप में काम करते हैं और इसके साथ ही शहर में दुपहिया चोरी की वारदातों को भी अंजाम दे रहे थे. अभी तक इन दोनों ने पांचपॉवली, गिटीखदान, सदर और हुड़केश्वर पुलिस थाना क्षेत्रों से दुपहिया चोरी की छह दुपहिया गाड़ियों को चुराने की कबूली दी है. जिन्हें भी आरोपियों के पास से पुलिस ने बरामद किया है. खरबी निवासी हिमांशु दूधबर्वे (23) की दुपहिया दो शातिर चोर 17 जनवरी को बिग बाजार की पार्किंग से चोरी कर लेकर गए थे. पेट्रोलिंग के दौरान ही झंडा चौक, जुनी बस्ती, वडधामना निवासी अमोल उर्फ बादल गजानन फुसे (22) और आनंद सोसाइटी, वडधमना वाडी निवासी करण माहुरे (20) पुलिस को दुपहिया पर संदिग्ध अवस्था में अलंकार टॉकीज के पास जाते हुए दिखाई दिए. जब पुलिस ने उन्हें रुकवा कर उनके पास के गाड़ी के कागजात के बारे में पूछताछ की तो वे गाड़ी के कागजात नहीं दे पाए. जिसके बाद उन्हें हिरासत में लेकर पुलिस थाना लाया गया. उनसे पूछताछ की गई. तब उन्होंने सीताबर्डी, सदर, हुडकेश्वर, गिट्टी खदान और पांच पावली पुलिस थाना अंतर्गत चोरी की पांच अन्य दुपहिया गाड़ियों को चुराने की बात की कबूली दी. जिन्हें भी पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर बरामद किया गया है, इस कार्रवाई करीब 2 लाख 60 हजार कीमत की दोपहिया गाड़ियां बरामद की गई. इस कार्रवाई को डीसीपी जोन 2 विनीता साहू के मार्गदर्शन में वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक अतुल सबनीस, पुलिस निरीक्षक (अपराध) अमोल काचोरे, के निर्देशन में पुलिस एपीआई किशोर शेरकी पुलिस हवलदार जयपाल राठौड़, चंद्रशेखर गौतम, सिपाही पंकज रामटेके, प्रवीण वाकोड़े और रोहित रामटेके ने मिलकर अंजाम दिया है.
Sunday, November 24, 2024
Offcanvas menu