अप्रैल की शुरुआत के साथ ही धूप भी तेज हो रही है जिसके चलते चटके से लग रहे हैं.गर्मी के भी तेवर चढ़ गये हैं. मई की शुरुआत में पड़ने वाली भीषण गर्मी इसी महीने से आरंभ हो गई है. मौसम विभाग ने इस बार जून तक राहत नहीं मिलने की संभावना व्यक्त की है. सुबह से ही आग जैसे चटके लगने लगे हैं. दोहपर तक हालात और भी भयंकर हो जाते हैं. लोग पहले ही कोरोना से डरे हुये हैं. वहीं, अब सूर्य देवता भी आग बरसाकर लोगों को परेशान कर रहा है. मौसम विभाग के अनुसार, इस बार गर्मी की तीव्रता अधिक रहेगी. अभी अप्रैल में ही पारा 40 डीजे पार कर गया है. इस हालत में मई के महीनेभर पारा 45 डिसे से नीचे उतरने जैसे हालात नहीं लग रहे हैं. मई महीने में ही बोर्ड की परीक्षाएं होने वाली है. भीषण गर्मी की देखते हुए पालकों की भी चिंता बढ़ गई है. दोपहर के वक्त तो घर से बाहर निकलना मुश्किल हो रहा है.
Sunday, November 24, 2024
Offcanvas menu