नागपुर। (नामेस)। सीरियल किलर और रेपिस्ट दुर्गेश उर्फ छल्ला धूपसिंह चौधरी (31) की शनिवार को मौत हो गई. वह हत्या, रेप और चोरी के मामले में जेल में बंद था. दुर्गेश के खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज थे. वर्ष 2017 में उसने एक के बाद एक हत्या की 3 वारदात को अंजाम दिया. काफी मशक्कत के बाद पुलिस हत्याओं की गुत्थी सुलझाने में सफल हुई थी. तब से वह जेल की हवा खा रहा था. शनिवार की सुबह 8.45 बजे के दौरान वह अन्य कैदियों के साथ बैरेक नंबर 10 की सीढ़ियों पर खड़ा था. अचानक चक्कर खाकर सीढ़ियों से पीठ के बल गिर गया. सिर पर गंभीर चोट लगी. साथी कैदी उसे जेल अस्पताल में ले गए. चोट गंभीर थी, इसीलिए तुरंत उसे जेल एम्बुलेन्स में मेडिकल अस्पताल पहुंचाया गया. यहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. छल्ला किसी हैवान से कम नहीं था. पहले तो वह परिवार का अवैध शराब का धंधा संभालता था. इसके बाद चोरी की वारदात में सक्रिय रहा. 23 अक्तूबर 2017 को छल्ला देशपांडे लेआउट में रहने वाले अरमान नामक 15 वर्षीय किशोर को अपने साथ इतवारी के माल धक्का परिसर में ले गया. उसने अरमान के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया. विरोध करने पर पत्थर से वार कर अरमान की हत्या कर दी. पटरी के नीचे लगने वाली स्लिपर से उसका सिर धड़ से अलग कर दिया. लकड़गंज के तत्कालीन इंस्पेक्टर संतोष खांडेकर और उनकी टीम ने काफी मशक्कत के बाद इस वारदात की गुत्थी सुलझाई थी. इसके साथ ही छल्ला ने अप्रैल 2017 में अपने दोस्त कैलाश पुनाराम नागपुरे और आरिफ मुन्ने अंसारी की हत्या की कबूली दी थी. बहरहाल जेल से मिली जानकारी के आधार पर धंतोली पुलिस ने आकस्मिक मृत्यु का मामला दर्ज किया है. जेल में कैदी की मौत होने पर जांच न्याय दंडाधिकारी द्वारा की जाती है.
Saturday, November 23, 2024
Offcanvas menu