मुंबई। (एजेंसी)।
महाराष्ट्र के सीएम और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे की गुरुवार सुबह एक इमरजेंसी सर्जरी की गई. दरअसल कुछ दिनों पहले सीएम ठाकरे की रीढ़ की हड्डी की सर्जरी की गई थी. वह इससे ठीक ही हो रहे थे कि अचानक उनकी रीढ़ की हड्डी में रक्त के थक्के जमने की बात सामने आते ही डॉक्टर्स को उनकी इमरजेंसी सर्जरी करनी पड़ी. बता दें कि उद्धव ठाकरे की पहली सर्जरी 12 नवंबर को मुंबई के सर एचएन रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल में हुई थी. रीढ़ की हड्डी में परेशानी की वजह से उन्हें 10 नवंबर को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. अस्पताल सूत्रों के मुताबिक सीएम ठाकरे रीढ़ की हड्डी में रक्त के थक्के जमने की वजह से डॉक्टर्स को उनकी एक बार फिर से सर्जरी करनी पड़ी, जिससे रक्त के थक्के हटाए जा सकें. सीएम उद्धव ठाकरे की दूसरी सर्जरी गुरुवार को सर एचएन रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल की 18वीं मंजिल पर एक विशेष आॅपरेटिंग थियेटर में की गई. उनकी नई सर्जरी शिवसेना प्रमुख के स्पाइन सर्जन डॉ. शेखर भोजराज और हार्ट डिजीज स्पेशलिस्ट डॉ. अजीत देसाई के नेतृत्व में हुई. बता दें कि सीएम उद्धव ठाकरे कई दिनों से गर्दन और पीठ के दर्द से जूझ रहे थे.
Saturday, November 23, 2024
Offcanvas menu