सीआईएसएफ की एपीएस ने मनाया सुरक्षा पखवाड़ा

नागपुर। (नामेस)। केन्द्रीय औद्योंगिक सुरक्षा बल, एएसजी नागपुर द्वारा एपीएस बल मुख्यालय एवं वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर सिटी स्थित डॉ. बाबासाहब आम्बेडकर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट सुरक्षा पखवाड़ा मनाया गया. इस दौरान एपीएस की ओर से विभिन्न प्रकार के जागरूकता अभियान चलाये गये. इनमें सिटी एयरपोर्ट से आवागमन करने वालों यात्रियों एवं सहकर्मियों को पोस्टर एवं बैनर लगाया गया साथ ही पम्पलेट भी वितरित किए गए. नागपुर इकाई में कार्यरत बल सदस्यों द्वारा इकाई प्रांगण में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाया गया. साथ ही साइबर अपराध से बचाव के संदर्भ में प्रामेरिका प्रमुख चारु भाटिया के नेतृत्व में उनकी साइबर सुरक्षा के लिए प्रशिक्षित टीम द्वारा बल सदस्यों को जागरूक किया गया. सीआईएसएफ पर आधारित महत्वपूर्ण डाक्यूमेंट्री फिल्में दिखाई गई. बल सदस्यों को जीवन बीमा की उपयोगिता एवं बचत करने से होने वाले लाभ से जागरूक किया गया. वनाच्छादित भूभाग को बढ़ावा देने एवं पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य निमित्त बल सदस्यों एवं उनके परिजनों ने बड़े उत्साह से 308 फलदार पौधों का रोपण किया. अंतर समवाय स्तर पर वॉलीबाल खेल का आयोजन किया गया. समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर वरिष्ठ विमानतल महानिदेशक आबिद रूही एवं मुख्य एरोड्रोम सुरक्षा अधिकारी रवि कुमार की उपस्थिति रही. उन्होंने परेड की सलामी ली.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *