वर्तमान में शहर की हर सड़कें धूल भरी हो रही है और इससे शहर के नागरिकों का स्वास्थ्य खतरे में पड़ रहा है. सड़कों पर वाहनों की लगातार आवाजाही के कारण उड़ती धूल में चलना मुश्किल हो गया है. उड़ने वाली धूल नाक और मुंह में जाने से लोग बीमार हो रहे हैं. धूल के कारण वाहन चालकों को दिखाई नहीं दे रहा है वहीं दुर्घटनाओं का खतरा भी बढ़ गया है. इसके बाद भी संबंधितों द्वारा अनदेखी की जा रही है. शहरवासी प्रशासन की इस कार्रवाई को लेकर रोष व्यक्त कर रहे हैं. अब बारिश का दौर शुरू हो रहा है. वहीं शहर में गटर योजना के चल रहे कार्य से बारिश में होने वाली परेशानी से नागरिकों को और अधिक परेशान होना पड़ सकता है. मार्ग पर गटर योजना के लिए खुदाई कर पाइप लाइन बिछाई जा रही है और उस पर मिट्टी भर दी जाती है और उसे वैसे ही छोड़ दिया जाता है. फिर कुछ दिन बाद वहां की मिट्टी निकालकर सीमेंटीकरण किया जाता है. यदि यह सभी कार्य समय के साथ किए गए तो बारिश में नागरिकों को राहत मिलेगी. नहीं तो अब तक जैसे काम चल रहा था वैसे ही काम चलता रहा तो बारिश से मार्ग पर कीचड़ फैलने के बाद आवागमन करते समय नागरिकों को बड़ी बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा और इसके कारण आए दिन हादसे होते रहेंगे और सड़क पर जैसे ही बड़े वाहन आते जाते रहेंगे वे कीचड़ में फंस कर आवागमन को बाधित करते रहेंगे. शहर में बिछाई जा रही भूमिगत गटर लाइन सिरदर्द साबित हो रही है
Saturday, November 23, 2024
Offcanvas menu