रेती घाटो पर रेती उत्खनन पर पूरी तरह पाबंदी होने के बावजूद भी अवैध खनन कर साहोली रेती वाट सै रेत चोरी की जा रही थी। महसूल विभाग का दल रविवार 25 सितंबर की दोपहर कन्हान नदी के तट पर सांहोली घाट मैं कार्रवाई करते हुए एक पोकलैंड मशीन जब्त की।
इस मशीन का इस्तेमाल रेती उत्खनन करने के लिए किया जा रहा था इस तरह की जानकारी महसुल विभाग की ओर से प्राप्त हुई। साहौली घाट से अवैध तरीके से रेत चोरी कर उसे बाहर गांव भेज कर बेचा जाने की जानकारी तहसीलदार प्रशांत सांगडे को मिली। जानकारी मिलते ही तहसीलदार प्रशांत सांगडे दल बल के साथ इतवार की दोपहर सांहोली घाट पर पहुंचे। जहां पर तलाशी लेने पर रेती घाट में एक पोकलैंड मशीन छिपी हुई दिखाई दी। जैसे ही अधिकारियों को देख चालक वहां से फरार होने में कामयाब रहा। तत्काल पोकलेन मशीन को जप्त किया गया। इस घटना की जानकारी तहसीलदार प्रशांत सांगडे ने पार्शिवनी पुलिस निरीक्षक राहुल सोनवाने को दी। तुरंत पुलिस निरीक्षक राहुल सोनवने अपने दल बल के साथ सांहोली घाट पर पहुंचे। वहां की मशीन को जब करते हुए कार्रवाई की गई। राजस्व विभाग के कर्मचारियों की शिकायत पर अज्ञात आरोपी के ऊपर पार्शिवनी पुलिस विभाग में शिकायत दर्ज की शिकायत की तर्ज पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिल महाराष्ट्र जमीन महसूल संहिता 1967 के कलम 48(a )एव (सि) के तहत मामला दर्ज कर कलम 379 मामला दाखिल किया गया। आगे की जांच पारशिवनी पुलिस कर रही है।सांहोली घाट पर पोकलेन की मदद से रेत की निकासी कर उसे बाहर बेचे जाने की जानकारी प्राप्त हुई थी। जानकारी के आधार पर साहौली घाट पर जांच करने पर वहां एक पोकलेन मशीन दिखाई दी। जैसे ही पोकलेन मशीन को जप्त करने के लिए गए तभी वहां से चालक फरार हो गया। पुलिस विभाग के कर्मचारियों को घटनास्थल पर बुलाकर मशीन को जप्त कर तहसील कार्यालय लाया गया। इस चोरी की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई गई है।गौरव पनवेलकर सोशल मीडिया प्रमुख शिवसेना अवैध तरीके से उत्खनन कर रेत चुराई जा रही है। जोकि यह रास्ता डब्ल्यूसीएल सिंगोरी के अंतर्गत आता है। इसलिए यहां से रेत चोरी होना आम बात नहीं है। फिर भी इस रास्ते से रितिक चुराकर ले जाना यह एक मिलीभगत हो सकती है। इसलिए इस घटना की जांच होना जरूरी है इसलिए तहसीलदार, थानेदार, एसडीओ और विधायक को पत्र के द्वारा इस घटना थी जांच करने की मांग की गई है। जो भी दोषी हो उस पर कार्रवाई करना जरूरी है। इस तरह की मांग निवेदन देकर की गई है।
Sunday, November 24, 2024
Offcanvas menu