सावनेर वासियों ने दी लाड़ले बाप्पा को विदाई

सावनेर।

पिछले दस दिनों से चल रहे गणेशोत्सव में घरोमें गणेश की पूजा अर्चना कर अनंत चतुर्थी को दोपहर से अपने प्रिय गणेश का विसर्जन किया।नगर प्रशासन द्वारा शहर में गांधी चौक, बाजार चौक और नदी तट विसर्जन स्थलों पर जलकुंभ तथा निर्मल्या संग्रह की व्यवस्था कर नागरिकों के लिए गणेश का विसर्जन करना सुविधाजनक बना दिया। पिछले कई दिनों से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के कारण सभी नदियां नीली और पानी से भरी हुई हैं। तहसीलदार, मुख्याधिकारी, पुलिस प्रशासन तथ विभिन्न सामाजिक संगठनों की ओर से नदी तट का निरीक्षण करने की पहल की गई है। सामाजिक संगठन लायंस क्लब ने सामाजिक कार्यकर्ताओं और नगरसेवकों के साथ मिलकर विसर्जन को सुचारू रूप से सुनिश्चित करने के लिए कृत्रिम जलकुंभो के निर्माण की पहल की तो वही जलकुंभो में गणेशजी के विसर्जन को प्राथमिकता दी।

लायंस क्लब की सहज भागीदारी-

लायंस क्लब के स्थानीय पदाधिकारियों ने नगर प्रशासन के सहयोग से गांधी प्रतिमा पर पानी की टंकी की व्यवस्था को सही ढंग से संभाला। लायंस क्लब द्वारा लगाये स्टाँल पर गणेश विसर्जन हेतू दीनभर भक्तों की भीड लगी रही तो वही शहर के वरिष्ठ अधिकारी तथा गनमान्यो ने भी भेट दी। इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता रामराव मोवाडे, नगर परिषद के उपाध्यक्ष एवं अँड् अरविंद लोधी, वरिष्ठ शिव सैनिक उत्तम कापसे, पत्रकार दीपक कटारे, लायंस क्लब एवं अभिषेक मुलमुले, मनोज खंगारे, डॉ. शिवम पुन्यानी, डॉ. अमित बाहेती, वत्सल बांगरे, पीयूष जीजूवाडिया, नगर परिषद सावनेर के धीरज देशमुख, दिनेश बुधे, पंकज चेनिया, मधु लोई, राजू पारधी, पुलिस अधिकारी, पूर्व पार्षद, सामाजिक कार्यकर्ता आदिने प्रयास कीये तो वही नगराध्यक्ष नप सावनेर रेखा मोवड़े, मुख्याधिकारी सावनेर, हर्षला राणे, प्रमुख सावनेर, भाजपा के वरिष्ठ नेता रामराम मोवाडे तथा अन्य लोगों ने लायंस क्लब के पदाधिकारियों को शॉल और गुलदस्ते देकर सन्मानित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *