सावनेर पुलिस, आपदा प्रबंधन व हितज्योती के प्रयास से युवक को बचाया

13 जुलाई दोपहर 11-30 के करिब हितज्योती फाऊंडेशन के हितेश बंन्सोड को सुचना प्राप्त हुयी की कोई युवक वाघोडा के कोलार नदी के पुलीया पर बाढ के पानी में फसा है। घटनाकी सुचना प्राप्त होते ही उन्होने थानेदार मारुती मुलूक को उक्त घटनाकी जानकारी देकर अवगत कराया। घटना की जानकारी प्राप्त होते ही थानेदार मुलूक ने नगर परिषद सावनेर के आपदा प्रबंधन अधिकारी निरज काले से संपर्क कर तुरंत सहायता मांग पुरे दलबल के साथ घटनास्थल रवाना हुये। तब तक हितज्योती फाऊंडेशन के हितेश बंन्सोड तथा उनकी टीम घटनास्थल पहुचकर स्थीतीपर नजरे बनाये रखी।
बाढका बढता पानी और तेज बहाव के कारण बचाव कार्यो में काफी दिक्कतो सामना करना पडता देख थानेदार मुलूक तथा आपत्ता प्रबंधन के निरज काले, जितु जिवतोडे, सुरज ढोके, प्रफुल शहाने, शुभम गोलाईत, निशांत धुर्वे आदी सहित नगर परिषद सावनेर के कर्मी आदीने रस्सीयोके सहारे से गहरे पाणीमे प्रवेश कर युवक को पकडकर कुशलतापुर्वक बहार नीकालकर चैनकी सास ली। बाहर लानेके बाद युवक की पहचान किशोर गजभिये हाँटमेंट कालोनी वाघोडा के रुप में होकर वह कोयला खदान मे कामगार होने तथा मनोरुग्ण होने की जानकारी निकलकर आरही है। उक्त घटना में एपीआय सतीष पाटील, सुनील तलमले, आशिष कारेमोरे, राजु कडु, अनिल देशमुख आदी पुलिस कर्मीयो ने भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *