सार्वजनिक उत्सव में निर्देशों का पालन करें – उपविभागीय पु अधिकारी

रामटेक।

भले ही कोरोना के प्रकोप में कमी आयी है लेकीन आने वाले समय में संभावित तीसरी लहर को देखते हुए, आगामी समय में मनाए जानेवाले पोला, तान्हा पोला और गणेशोत्सव में सरकार के निर्देशों का सख्ती से पालन किया जाना चाहिए। किसी भी तरह से नियमों का उल्लंघन न हो इसका ध्यान रखा जाए। इसके लिए पाटिल और सरपंच को प्रयास करना चाहिए। यह अपील रामटेक की उपविभागीय पुलिस अधिकारी नयन आलूरकर ने की है। पोला व गणेशोत्सव की पृष्ठभूमि में रामटेक थाने की ओर से गंगा भवनम, रामटेक में 3 सितंबर 2021 को शांतता समीती की बैठक हुई। वे उपस्थीत सभीको मार्गदर्शन करते हुए बोल रही थीं। सार्वजनिक गणेशोत्सव मंडलों को सरकार द्वारा त्योहार मनाते समय कई प्रतिबंध लगायें गये है। किसानो द्वारा बनाये जानेवाला पोला त्योहार सार्वजनिक रूप से नही मनाने का निर्देश सरकारने दिया है। ब्रेक द चेन अभियान के तहत सरकार द्वारा समय समय पर दिशानिर्देश जारी किये गये है इसके बारे मे सभा मे जानकारी दी गई। बैठक में पुलिस निरीक्षक प्रमोद मकेश्वर, नगराध्यक्ष दिलीप देशमुख, नायब तहसीलदार मनोज वाडे, पार्षद प्रवीण मानापुरे, सहायक पुलिस निरीक्षक विवेक सोनवणे, मुख्याधिकारी हर्षल गायकवाड़, सहायक पुलिस निरीक्षक स्वाति यावले, निशा भूते, पीएसआई प्रमोद राउत, सीमा बेंद्रे, शिवाजी बोरकर व थाना सीमा के सरपंच, पुलिस पाटिल, सार्वजनिक गणेश मंडल के अध्यक्ष, डीजे चालक-मालिक उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *