सावनेर:
एक ओर जहां 2 अक्तूबर को राष्ट्रपती महात्मा गांधी जयंती के अवसर पर ग्राम स्वच्छता अभियान बडे पैमाने पर आयोजित किया जाता है. लेकिन सावनेर नगर पालिका इससे अछुता नजर आ रहा है. जहां पर कचरे और गंदगी का आलम है. शहर के सफाई के लिए नगर पालिका की ओर से नागपुर वेस्ट कंपनी को दो लाख रुपए महीने के हिसाब से दिया जा रही है. लेकिन कंपनी शहर की सफाई को गंभीरता से नहीं ले रही है. आलम यह है कि वर्तमान में शहर के चारों ओर गंदगी फैलने लगी है. जिसका असर नागरिकों के स्वास्थ्य पर हो रहा है.
सफाई की पूरी राशि कंपनी को दी जाती है. लेकिन शहर में जमा कचरे को उठाया नहीं जा रहा है. इस ओर नगर परिषद के अधिकारी में अनदेखी कर रहे है. अधिकारियों का ठेकेदारों पर कोई नियंत्रण नजर नहीं आ रहा है. शहर में साप्ताहिक बाजार होने के कारण यहां के मुख्य मार्गों पर लगने वाले बाजार विशेषतः सब्जी की दुकानों की गंदगी दुकानदार वहीं फेंक कर चले जाते हैं. उसे समय रहते उठाया नहीं गया तो गंदगी के साथ ही सारे बाजार का वातावरण बदबूमय हो जाता है. बारिश के दिनों में यहां के हालत और भी खराब हो जाते है.
शुक्रवार को भरने वाले साप्ताहिक बाजार की गंदगी को आनन फानन में सुबह 11 बजे के दौरान उठाया गया. जानकारों की माने तो उक्त कंपनी तथा ठेकेदार अकसर छुट्टियों के दिन ऐसे ही कार्य करने की शैली में जाने जाता है. नगर प्रशासन द्वारा महीने की लाखों की अदायगी के बाद भी शहर की स्वच्छता की ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है. अनेक लिखित व मौखिक शिकायते करने के बाद भी अधिकारी इस ओर अनदेखी करते हुए दिखाई दे रहे हैं.