29/1/22 को कवि सुरेश भट हॉल, रेशमबाग, नागपुर में आयोजित एक समारोह में राजमाता जीजाऊ फाउंडेशन की ओर से सामाजसेवी हितेश बंसोड़ को शॉल, श्रीफल और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया.
इस अवसर पर मुख्य अतिथि मा.विकास कुंभारे विधायक पूर्वी नागपुर, विधायक कृष्णा खोपड़े डॉ. अशोक बागुल साइबर सेल पुलिस निरीक्षक डॉ. राजमाता जीजाऊ फाउंडेशन के अध्यक्ष गिरीश चरडे, शारू हरीश निमजे और राजमाता जिजाऊ फाउंडेशन के सभी पदाधिकारी उपस्थित थे
इस अवसर पर विचार व्यक्त करते हुए हितेश बंसोड़ ने कहा कि “मृतकों को कंधा देने” के बजाय, यदि हम जीवितों को सहयोग और प्रेम का हाथ दे तो समाज में परिवर्तन लाया जा सकता है। हितज्योति फाउंडेशन मानसिक रूप से बीमार व्यक्ती,रास्तोपर भटकनेवाले बेसहाराओसे बात कर उनपर विश्वास जताकर उन्हे घर लाकर उन्हे नहलाते हैं, कटींग काटते हैं,उनके लिए नए कपड़े और भोजन की व्यवस्था करते हैं तथा सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरे और वीडियो वायरल कर उनकी पहचान होणेपर उन्हे उनके परीवारसे मीलानेका कार्य हितज्योति फाउंडेशन के संस्थापक हितेश बंसोड़ और उनकी टीम निरंतरतासे करते आरही है